पीडित मानवता की सेवा में रेड क्रॉस का सराहनीय प्रयास : चंद्रहास
जहानाबाद। घोसी प्रखंड के छपन्ना गांव में स्थित स्व इंद्रदेव सिंह स्मृति पुस्तकालय के प्रांगण में जहानाबाद रेड क्रॉस के तत्वावधान में लोगों के बीच हाइजन किट का वितरण किया गया। इस मौके पर पुलिस अधिकारी सब इंस्पेक्टर चंद्रहास सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर रेड क्रॉस के माध्यम से लोगों के बीच हायजन किट का वितरण किया जा रहा है, जिसके माध्यम से बॉक्स में फास्ट ऐड के सारे समान मौजूद है।
उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर सैनिटाइजर, साबुन, ब्रश समेत अन्य उपयोगी सामान इस किट बॉक्स में मौजूद है जो करोना से बचाव को लेकर कारगर है। वहीं कोरोना के दौरान परहेज से संबंधित 2 गज दूरी मास्क जरूरी जैसे गुर भी लोगों को बताया। इस मौके पर रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य पत्रकार रंजीत राजन समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।