पटना

जहानाबाद: नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने वसूला एक लाख बीस हजार


जहानाबाद। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध शनिवार को भी विभिन्न थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर जुर्माना वसूला। इस दौरान बेवजह सड़क पर विचरण करने वालों की धुनाई भी की गई। वहीं सड़क पर बेवजह बाइक चलाने वालों से भी पुलिस सख्ती से पेश आई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस ने पचपन हजार, मखदुमपुर पुलिस ने उन्नीस हजार, घोसी पुलिस ने ग्यारह हजार, कड़ौना ओपी ने पंद्रह हजार, काको पुलिस ने दो हजार, हुलासगंज पुलिस ने पांच हजार, भेलावर ओपी ने दो हजार, पाली पुलिस ने चार हजार, परसबिगहा पुलिस ने चार हजार तथा विशुनगंज ओपी की पुलिस ने एक हजार रुपये बतौर जुर्माने की राशि वसूल की।

बता दें कि लॉकडाउन के कारण जिले में संक्रमितों की संख्या में काफ़ी कमी देखी जा रही है। प्रशासन की ओर से भी लगातार अपील की जा रही है कि बहुत ही जरूरी काम हो तो मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो इसे मानने को तैयार नहीं हो रहें हैं। ऐसे में पुलिस सख्ती बरतते हुए लोगों को सबक सिखाते हुए जुर्माने की राशि वसूल कर रही है।