पटना

जहानाबाद: सब्जी और फ़ल उत्पादक किसानों को मुआवजा दे सरकार : माले


जहानाबाद। भाकपा माले और किसान महासभा के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जिला कार्यालय सहित सभी प्रखंडों में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला कार्यालय में पार्टी के पूर्व केन्द्रीय कन्ट्रौल कमीशन के चेयरमैन कामरेड रामजतन शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि सरकार ने बिना सोंचे-समझे लॉकडाउन लगा दिया है,जिससे फ़ल-सब्जी उत्पादन करने वाले किसान-मजदूर काफ़ी परेशान हैं। इन्हें फ़ल व सब्जियों का उचित मुल्य नही मिल रहा है।

नेताओं ने फ़ल-सब्जी लिए प्रयाप्त मंडी की व्यवस्था करने, लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान की भरपाई करने, गेहूँ-मक्का की खरीद की गारंटी करने, कोविड-19 की रोकथाम व इलाज के लिए प्रखंड-पंचायत तथा गांव स्तर तक सभी संसाधानों व टीकाकरण का अविलंब प्रबंध करने की मांग की है। कार्यक्रम में माले जिला सचिव कामरेड श्रीनिवास शर्मा, घोसी विधायक कामरेड रामबली सिंह यादव, कामरेड श्याम पाण्डेय, मुकेश पासवान, संतोष केसरी आदि शामिल थे।