पटना

जहानाबाद: नियमों के उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने वसूला जुर्माना


जहानाबाद। जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ़ खासकर पुलिस प्रशासन काफ़ी सख्ती बरत रहीं है। परिणामस्वरूप जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ़ काफ़ी हद तक कम हो गया है। लॉकडाउन को लेकर विभिन्न थाने की पुलिस द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।

गुरूवार को पुलिस ने गहन जांच अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान कड़ौना ओपी की पुलिस ने दस हजार, नगर पुलिस ने पांच हजार, पाली, कल्पा तथा काको पुलिस ने दो-दो हजार, ओकरी ने एक हजार, परसबिगहा ने पांच हजार, घोसी ने सात हजार तथा हुलासगंज थाने की पुलिस ने दस हजार रुपये बतौर जुर्माने की राशि वसूल किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन लोगों से लगातार बिना वजह बाहर ना निकलने और लॉकडाउन के नियमों के पालन करने की अपील कर रहा है, लेकिन फि़र भी कुछ लोग ऐसे हैं जो नियम तोड़ने से बाज नही आ रहे हैं। ऐसे लोगों को पुलिस सीखाते हुए उनसे जुर्माना वसूल कर रही है।