पटना

जहानाबाद: बच्चों ने मेगा टैलेंट हंट कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा से लोगो को किया मंत्रमुग्ध


पन्द्रह स्कूलों के एक हजार से ज्यादा बच्चें हुए शामिल

जहानाबाद। स्थानीय कूर्मा संस्कृति स्कूल मे मेगा टैलेंट हंट का आयोजन किया गया। टैलेंट हंट में पन्द्रह विद्यालयों के करीब एक हजार से अधिक बच्चो ने विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष शंकर कुमार, ग्रूप के निदेशक राजीव अरोरा, प्रचार्या सिमी नाथ ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना एवं भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वहीं स्कूल की छात्रा खुशी कुमारी ने आए हुए अभिभावकों का स्वागत स्कूल के विशेषताओं से अवगत कराकर किया। प्रतियोगिता में पोयम रैसिटेशन मे अथर्वि सिंग, अक्शा हानिया, अंकुश कश्यप को सारेगामा मिनी, डिक्लमेशन मे अंशु राज, आरवी सिंग, आयुष्मान को आमजॉन किंडल, पेंटिंग मे कोमल कुमारी, रिशू रंजन एवं सत्यम कुमार को कैनवास सेट, गायन मे प्रिया कुमारी, शिवानगी अनैरा, रितेश मिश्रा को कीबोर्ड, गिटार व बॉंगो देकर पुरस्कृत किया गया। वही डॉक्टर अरुण कुमार, डॉ सिया शरण सिंह, प्रो अरुण कुमार एवं खुर्शीद आलम ने सभी बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व उपहार प्रदान किया।

मौके पर विद्यालय की प्रचार्या ने कहा की ये एक अनोखी पहल है। इस प्रतियोगिता के माधयम से जहानाबाद के बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। कूर्मा संस्कृति स्कूल पूर्णरूपेण एक आधुनिक स्कूल है, जहां पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में छिपे कौशल और उनकी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जाता है।

उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बच्चों को इससे काफ़ी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि कूर्मा संस्कृति स्कूल में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तैयार किया गया है, जहाँ स्विमिंग पूल, बास्केटबल, लॉन टेनिस कोर्ट, क्रिकेट खेलने की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है।