मोबाईल देने से मना करना बना घटना की वजह
जहानाबाद। बर्थडे पार्टी के बहाने घर बुलाकर दोस्तों ने एक किशोर को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी किशोर का देर रात सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। जख्मी किशोर सूर्यकांत कुमार बताया जाता है। जख्मी किशोर ने बताया कि मोबाइल का सिम नहीं देने के कारण गांव के ही दोस्तों ने पार्टी के बहाने उसे बुलाया और चाकू से गोदकर उसे जख्मी कर दिया।
हालांकि इस पूरे मामले से स्थानीय पुलिस पूरी तरह अनभिज्ञ है। ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है। किसी ने लिखित शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है। जख्मी किशोर ने मीडिया को बताया कि घटना में शामिल लड़के उससे मोबाइल की मांग करते थे। वह मोबाइल देने से हमेशा मना करता था। इसी बात को लेकर उन लोगों ने पार्टी के बहाने बुलाया और अचानक चाकू से हमला कर दिया।