पटना

पटना: श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल 25 में 20 कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन में हड़कंप


पटना। राजधानी की सबसे बड़ी कॉलोनी कंकड़बाग में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों के बाद भी एक श्राद्ध कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जब इस भीड़ में से लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तो इसमें 20 लोग एक ही समय में कोरोना के पॉजीटिव निकल गए। इन सभी लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें होम आइसोलेशन के लिए निर्देशित किया गया है।

एक सप्ताह पहले कंकड़बाग में एक श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे 25 लोगों की जब स्वास्थ्य जांच किया गया तो इनमें 20 लोग कोरोना संक्रमित मिल गए। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों को एक ही स्थान से पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमे और प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गई है।

बता दें कि कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से वैवाहिक और श्राद्ध कार्यक्रमों में लोगों की भीड़ पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन की ओर से ऐसे कार्यक्रमों के लिए जनता की एक निश्चित संख्या तय कर दी गई है। इसके बाद भी लोग मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसकी वजह से कंकड़बाग में एक ही स्थान से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।