भूमि स्वामित्व तथा रकवा संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
जहानाबाद। जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय एवं उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता ने जिले के विकास कार्यों में प्रगति लाने को लेकर जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के क्रम में सर्वप्रथम भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना खेलो इंडिया अंतर्गत उपलब्ध खेल अवसंरचना के उन्नयन एवं आधुनिक खेल अवसंरचना यथा सिंथेटिक ट्रैकयुक्त एथलेटिक्स स्टेडियम, फ़ुटबॉल स्टेडियम, बहुउद्देशीय इंडोर हॉल, तरणताल, स्ट्रोटर्फ युक्त हॉकी स्टेडियम के निर्माण को लेकर भूमि चिन्हित करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा कार्यालय तथा गांधी स्मारक इंटर विद्यालय अवस्थित खेल मैदान का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी को भूमि स्वामित्व तथा रकवा संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया गया ताकि कला संस्कृति एवं युवा विभाग को प्रस्ताव प्रेषित किया जा सके। भ्रमण के क्रम में जिला पशुपालन कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया।
डीएम ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि उनके कार्यालय अधीन भूमि की नापी कर जिला पशुपालन कार्यालय के नये भवन का निर्माण, चारदिवारी का निर्माण तथा वहां अवस्थित जर्जर भवनों की अनुपयोगिता को देखते हुए उसको तोड़ते हुए पशुपालन संबंधित अन्य आवश्यक अवसंरचना के निर्माण को लेकर विभाग को प्रस्ताव प्रेषित करें। निरीक्षण के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधिात पदाधिकारी उपस्थित थे।