बाजारों में उमड़ रही भारी भीड़, दो गज दूरी का भी नही रखा जा रहा ख्याल
जहानाबाद। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर सरकार ने सूबे में लॉकडाउन की अवधि को एक जून तक के लिए विस्तारित कर दिया है। लॉकडाउन के बीच जरूरी सामानों की खरीद के लिए नगर क्षेत्र में सुबह चार घंटों की ढील दी गई है, ताकि लोग अपने निकट के बाजारों से सब्जी समेत रोजमर्रा के अन्य सामान की खरीद कर सकें। लेकिन इसके लिए हर किसी को शारीरिक दूरी का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। परन्तु, सुबह के ये चार घंटे सेहत पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। सुबह के ये कुछ घंटे कोरोना के फ़ैलाव को रोकने की बजाए उसके विस्तार को आमंत्रण दे रहा है।
इस दौरान बाजारों में कुछेक लोग को छोड़ ना तो मास्क का उपयोग करते नजर आ रहे हैं और ना ही शारीरिक दूरी का ही पालन होता नजर आ रहा है। बाजार में ऐसी भीड़ जुट रही है, मानों मेला लगा हुआ हो। हालांकि जिला प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटा है। मगर जिनके लिए लॉकडाउन लगाया गया है शायद उन्हें ही इसकी परवाह नही है। सुबह के चार घंटे ऐसे गुजर रहे है, मानों लगता ही नहीं कि कोरोना जैसी कोई बीमारी महामारी का रूप लेकर पूरे देश में तबाही मचा रही है।