पटना

जहानाबाद: 280 रिक्तियों के लिए चयनित किये गए 155 शिक्षक अभ्यर्थी


एसएस कॉलेज में शिक्षक अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग सम्पन्न

जहानाबाद। स्थानीय स्वामी सहजानंद महाविद्यालय में मंगलवार को जिले के सात प्रखंडो के लिए शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी रौशन आरा ने बताया कि पहली से पांचवी कक्षा के उर्दू व सामान्य विषयों के लिए कुल 280 रिक्तियां थी, जिनके लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करायी गयी। डीईओ ने बताया कि सदर प्रखंड में सामान्य के 31 व उर्दू की 12 रिक्तियां थी।

इसी प्रकार मखदुमपुर में सामान्य के 61 व उर्दू के 11, काको में सामान्य 36 व उर्दू के 8, रतनी फरीदपुर में सामान्य के 42 व उर्दू के 10, घोसी में सामान्य के 24 व उर्दू के 4, हुलासगंज में सामान्य के 24 व उर्दू के 6 तथा मोदनगंज में सामान्य के 9 व उर्दू के 2 पद रिक्त थें जिसके लिए योग्य अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई।

उन्होंने बताया कि कुल 280 रिक्तियों पर 155 लोगों का चयन हुआ है। इनमें सामान्य शिक्षक के 227 रिक्तियों के लिए 150 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जबकि 77 रिक्त रह गए। वहीं उर्दू विषय के 53 पदों के लिए सिर्फ 5 अभ्यर्थी चयनित हुए।

मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना वीरेंद्र कुमार, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा दीनानाथ विश्वकर्मा, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान रमेश कुमार पाल, डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना प्रियंका कुमारी सहित सभी प्रखंडो के बीडीओ मौजूद थे।