ज्ञानपुर। नवागत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर जनपद में माल वाहन के ओवरलोडिंग को लेकर फरवरी माह में परिवहन व खनन विभाग के संयुक्त जांच अभियान में २८ वाहनो से लगभग 8 लाख का जुर्माना वसूलते हुए राजस्व की बढ़ोतरी की गई। इसके तहत जनपद में ट्रकों द्वारा गाडिय़ों पर छमता से अधिक माल की धुलाई करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। मानक के विपरीत गाडिय़ों पर बालू व गिट्टी व मोरंग बालू लाद कर राजस्व की चोरी करने का मामला प्रकाश में आने पर जिलाधिकारी ने दोनो विभागो को संयुक्त रूप से फरवरी माह में जांच अभियान चला करके छमता से अधिक माल ढुलाई का जांच करके राजस्व का नुकसान करने वालो को पकडऩे पर जोर दिया और लगभग 8 लाख का जुर्माना वसूलते हुए आगाह किया कि आगे से इस तरह की गलती न करि जाय नही तो गाड़ी मालिको के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। खनन अधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि एआरटीओ अरूण कुमार के साथ संयुक्त प्रवर्तन के दौरान २४ फरवरी को एक वाहन तथा पुरे फरवरी माह में २८ ओवरलोड वाहनो का चालान किया गया साथ ही जुर्माने की भी वसूली की गयी।