Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

जापान चुनावः सत्तारूढ़ गठबंधन ने संसद के निचले सदन में जीती 293 सीटें


टोक्योः जापान में सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) और कोमिटो पार्टी  के गठबंधन ने संसद के निचले सदन में 293 सीटें जीत ली है। जापान में रविवार को संसद के निचले सदन के लिये मतदान हुआ। सभी मतदान केंद्र कल स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे खुल गए थे। मतदाताओं ने स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे तक मतदान किया। वोटों की गिनती सोमवार सुबह करीब पांच बजे तक पूरी हो गई। सत्तारूढ़ एलडीपी और कोमिटो पार्टी के गठबंधन को कुल 465 सीटों में से 293 सीटें हासिल हुई है। LDP  को 261 सीटें और कोमिटो पार्टी को 32 सीटें मिली हैं। देश के मुख्य विपक्षी दल द कान्स्टिटूशनल डेमोक्रेटिक  पार्टी को 96 सीटें हासिल हुई हैं।
प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कोरोना, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के बारे में अपनी नीतियों के लिए सार्वजनिक जनादेश की मांग की है। सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) और उसके गठबंधन सहयोगी कोमिटो का लक्ष्य संसद के शक्तिशाली निचले सदन, प्रतिनिधि सभा में बहुमत रखना है। आम चुनाव का परिणाम उन निर्वाचन क्षेत्रों पर निर्भर करता है, जहां सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार विपक्षी दलों के उम्मीदवारों के साथ करीबी दौड़ में थे, जिन्होंने सरकार की बागडोर संभालने के लिए गठबंधन भी बनाया है।
लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी में नेतृत्व की दौड़ जीतने के बाद फुमियो किशिदा  इसी वर्ष चार अक्टूबर को प्रधानमंत्री बने हैं।   माना जा रहाथा  कि सत्तारूढ़ गठबंधन 465 सदस्यीय निचले सदन में कम से कम 233 सीटों पर अपना बहुमत बरकरार रखेगा, जिसके पास प्रधानमंत्री का चुनाव करने, राज्य के बजट पारित करने और अंतरराष्ट्रीय संधियों की पुष्टि करने में अंतिम मुहर लगाने के साथ उच्च सदन पर अधिक अधिकार हैं।