Latest News खेल

ENG Vs BAN: डेविल मलान ने खेली तूफानी शतकीय पारी इंग्लैंड ने बांग्लादेश के सामने रखा 365 रन का लक्ष्य


ENG Vs BAN Live Score: बांग्‍लादेश और इंग्‍लैंड के बीच आज वर्ल्‍ड कप (World Cup 2023 Match Today) का सातवां मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 364 रन लगाए हैं। टीम की ओर से डेविड मलान ने 140 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, जो रूट ने 82 रन जड़े।

World Cup 2023 England vs Bangladesh की प्‍लेइंग 11 (BAN vs ENG Playing 11)

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 – जॉनी बेयरस्‍टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्‍तान), लियाम लिविंगस्‍टोन, सैम करन, क्रिस वोक्‍स, मार्क वुड, आदिल राश‍िद और रीस टॉपली।

बांग्‍लादेश की प्‍लेइंग 11 – लिटन दास, तानजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्‍तान), मुश्फिकुर रहीम, तोहिद ह्दय, मेहदी हसन, तास्किन अहमद, शरीफुल इस्‍लाम और मुस्‍ताफिजुर रहमान।

10 Oct 20232:34:05 PM

ENG vs BAN Live: इंग्लैंड ने रखा 365 रन का लक्ष्य

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 364 रन बनाए हैं। यानी इस मुकाबले को जीतने के लिए बांग्लादेश को 365 रन बनाने होंगे। डेविड मलान ने 140 रन की शानदार पारी खेली।

10 Oct 20232:18:33 PM

ENG Vs BAN Live Score: मेहदी हसन को मिली तीसरी सफलता

 बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे इंग्लैंड को तीन बड़े झटके लगे। मेहदी हसन ने पहले डेविड मलान को आउट किया। उसके बाद हैरी ब्रूक को पवेलियन भेजा। फिर सैम करन को अपना शिकार बनाया।

48 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 346/7

10 Oct 20231:31:33 PM

ENG vs BAN Live Score: मेहदी हसन ने डेविड मलान को किया बोल्‍ड

 मेहदी हसन ने इंग्‍लैंड को दूसरा झटका दिया। हसन ने पारी के 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड मलान को बोल्‍ड किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 107 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्‍के की मदद से 140 रन बनाए। मलान ने रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की। मलान के आउट होने के बाद कप्‍तान जोस बटलर क्रीज पर आए।

38 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 279/2, जो रूट 73* और जोस बटलर 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।

10 Oct 20231:00:32 PM

ENG vs BAN Live: मलान ने जड़ा शतक

 डेविड मलान ने 91 गेंदों में 12 चौके और दो छक्‍के की मदद से अपने वनडे करियर का छठा शतक पूरा किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने शाकिब अल हसन द्वारा किए पारी के 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। यह वर्ल्‍ड कप में मलान का पहला शतक रहा।

32 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 199/1, डेविड मलान 101* और जो रूट 44* रन बनाकर खेल रहे हैं।

10 Oct 202312:38:12 PM

ENG vs BAN Live: रूट-मलान की अर्धशतकीय साझेदारी पूरी

 डेव‍िड मलान और जो रूट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। इस जोड़ी ने तेजी से रन जुटाते हुए केवल 54 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। बांग्‍लादेश के गेंदबाजों का हाल बुरा नजर आ रहा है। शाकिब अल हसन का कोई भी गेंदबाज विकेट निकालने में नाकाम साबित हो रहा है।

27 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 165/1। डेविड मलान 84* और जो रूट 27* रन बनाकर खेल रहे हैं।

10 Oct 202312:21:10 PM

ENG vs BAN Live Score: मलान और रूट के बीच साझेदारी पनपी

डेविड मलान और जो रूट क्रीज पर जम चुके हैं। दोनों ने बेयरस्‍टो के आउट होने के बाद इंग्‍लैंड की पारी को संभाल लिया है। बांग्‍लादेश के गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरसते हुए नजर आ रहे हैं।

23 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 143/1। डेविड मलान 75* और जो रूट 14* रन बनाकर खेल रहे हैं।

10 Oct 202312:00:20 PM

ENG vs BAN Live: शाकिब ने बेयरस्‍टो को किया बोल्‍ड

 आखिरकार बांग्‍लादेश के हाथ पहली सफलता लगी। शाकिब अल हसन ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जॉनी बेयरस्‍टो को क्‍लीन बोल्‍ड किया। जॉनी बेयरस्‍टो ने 59 गेंदों में 8 चौके की मदद से 52 रन बनाए। जो रूट तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए।

18 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 116/1। डेविड मलान 61* और जो रूट 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

10 Oct 202311:53:27 AM

ENG vs BAN Live: मलान-बेयरस्‍टो की शतकीय साझेदारी

डेविड मलान और जॉनी बेयरस्‍टो ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी कर ली है। मलान ने अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक जमाया। बेयरस्‍टो ने अपने वनडे करियर का 16वां अर्धशतक जड़ा। बांग्‍लादेशी गेंदबाजों के बुरे हाल हैं।

17 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 113/0। डेविड मलान 60* और जॉनी बेयरस्‍टो 51* रन बनाकर खेल रहे हैं।

10 Oct 202311:00:51 AM

ENG vs BAN Live Score: इंग्‍लैंड की दमदार शुरुआत

 5 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्‍लैंड ने अपेक्षा के मुताबिक दमदार शुरुआत की है। जॉनी बेयरस्‍टो और डेविड मलान डटकर बांग्‍लादेशी गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं। बांग्‍लादेश की टीम पहले विकेट की तलाश में जुटी हुई है।

5 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 25/0। डेविड मलान 14* और जॉनी बेयरस्‍टो 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।

10 Oct 202310:46:13 AM

ENG vs BAN Live Score: बेयरस्‍टो ने जमाई बाउंड्री

तास्किन अहमद बांग्‍लादेश के लिए पारी का दूसरा ओवर करने आए। पहली ही गेंद पर बेयरस्‍टो ने शानदार कवर ड्राइव लगाकर बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 5 रन बने।

2 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 10/2। जॉनी बेयरस्‍टो 6* और डेविड मलान 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।

10 Oct 202310:40:46 AM

ENG vs BAN Live Score: डेविड मलान ने चौके के साथ अपना खाता खोला

 जॉनी बेयरस्‍टो और डेविड मलान ने इंग्‍लैंड की तरफ से पारी की शुरुआत की। मुस्‍ताफिजुर रहमान ने बांग्‍लादेश के लिए पहला ओवर डाला। मलान ने आखिरी गेंद पर शानदार चौका जमाया। इस ओवर में 5 रन बने।

1 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 5/0। जॉनी बेयरस्‍टो 1* और डेविड मलान 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।

10 Oct 202310:27:20 AM

BAN vs ENG Live Score: बांग्‍लादेश की प्‍लेइंग 11

लिटन दास, तानजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्‍तान), मुश्फिकुर रहीम, तोहिद ह्दय, मेहदी हसन, तास्किन अहमद, शरीफुल इस्‍लाम और मुस्‍ताफिजुर रहमान।

10 Oct 202310:19:00 AM

BAN vs ENG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्किन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली।

10 Oct 202310:14:38 AM

BAN vs ENG Live: बांग्लादेश ने जीता टॉस

विश्व कप 2023 के 7वें मैच में बांग्लादेश का सामना इंग्लैंड से हो रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ है। इस मैच के लिए मोईन अली की जगह रीस टॉपले को मौका दिया गया है। वहीं, बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में महमदुल्लाह को बाहर किया गया है। उनकी जगह मेहदी हसन को जगह मिली है।