नई दिल्ली: जापान में टोक्यो के पास भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गई है. भूकंप के बाद तटीय इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ये जानकारी दी. लोकल टीवी चैनल एनएचके के मुताबिक भूकंप के आने के तुरंत बाद सुनामी की पहली लहरे करीब 1 मीटर (3.2 फीट) तक उठीं और तटों से टकराईं.
एएफपी के मुताबिक भूकंप लोकल समय के अनुसार शाम करीब 6 बजकर 9 मिनट पर आया. भूकंप मियागी क्षेत्र में करीब 60 किलोमीटर की गहराई में आया था. भूंकप के बाद न्यूक्लियर प्लांट्स का निरीक्षण किया जा रहा है. इसके अलावा लोकल रेलवे ने ट्रेन सेवाओं को रोक दिया है, जिसमें शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवा भी शामिल है.