पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI पर प्रतिबंध जारी रहेगा। कर्नाटक हाईकोर्ट ने बुधवार को PFI पर केंद्र सरकार के प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। जस्टिस एम नागप्रसन्ना की सिंगल जज बेंच मामले की सुनवाई की। 28 नवंबर को कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। PFI के प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन पर लगाए गए बैन को चुनौती दी थी। फिलहाल पाशा न्यायिक हिरासत में है।केंद्र सरकार ने 28 सितंबर को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI को 5 साल के लिए बैन कर दिया था। PFI के अलावा 8 और संगठनों पर कार्रवाई की गई। गृह मंत्रालय ने इन संगठनों को बैन करने का नोटिफिकेशन जारी किया। इन सभी के खिलाफ टेरर लिंक के सबूत मिले थे। केंद्र सरकार ने यह एक्शन (अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट) UAPA के तहत लिया। सरकार ने कहा, PFI और उससे जुड़े संगठनों की गतिविधियां देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं।केंद्र सरकार ने UAPA के तहत PFI और उससे जुड़े 8 संगठनों पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया था। ये कदम एजेंसियों की जांच के बाद उठाया गया। PFI और इससे जुड़े संगठन देश में आतंकवाद का समर्थन कर रहे थे।PFI और इससे जुड़े संगठन गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। ये गतिविधियां देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा हैं। इनकी गतिविधियां भी देश की शांति और धार्मिक सद्भाव के लिए खतरा बन सकती हैं। ये संगठन चुपके-चुपके देश के एक तबके में यह भावना जगा रहा था कि देश में असुरक्षा है और इसके जरिए वो कट्टरपंथ को बढ़ावा दे रहा था।क्रिमिनल और टेरर केसेस से जाहिर है कि इस संगठन ने देश की संवैधानिक शक्ति के प्रति असम्मान दिखाया है। बाहर से मिल रही फंडिंग और वैचारिक समर्थन के चलते यह देश की आतंरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन गया है। PFI खुले तौर पर तो सोशियो-इकोनॉमिक, एजुकेशनल और पॉलिटिकल ऑर्गनाइजेशन है पर ये समाज के खास वर्ग को कट्टरपंथी बनाने के अपने सीक्रेट एजेंडा पर काम कर रहा है। ये देश के लोकतंत्र को दरकिनार कर रहा है। ये संवैधानिक ढांचे का सम्मान नहीं कर रहा है।PFI ने अपने सहयोगी और फ्रंट बनाए, इसका मकसद समाज में युवाओं, छात्रों, महिलाओं, इमामों, वकीलों और कमजोर वर्गों के बीच पैठ बढ़ाना था। इस पैठ बढ़ाने के पीछे PFI का एकमात्र लक्ष्य अपनी मेंबरशिप, प्रभाव और फंड जुटाने की क्षमता को बढ़ाना था। इन संगठनों की बड़े पैमाने पर पहुंच और फंड जुटाने की क्षमता का इस्तेमाल PFI ने अपनी गैरकानूनी गतिविधियां बढ़ाने में किया। यही सहयोगी संगठन और फ्रंट्स PFI की जड़ों को मजबूत करते रहे।बैंकिंग चैनल्स, हवाला और डोनेशन आदि के जरिए PFI और इससे जुड़े संगठनों के लोगों ने भारत और विदेशों से फंड इकट्ठा किया। यह उनके सुनियोजित आपराधिक षडयंत्र का ही एक हिस्सा था। इस फंड के छोटे-छोटे हिस्सों को कई एकाउंट्स में ट्रांसफर किया गया और ऐसा दिखलाया गया कि यह लीगल फंड है। लेकिन, इसका इस्तेमाल आपराधिक, गैरकानूनी और आतंकवादी गतिविधियों में किया गया।PFI की ओर से जिन जरियों से बैंक अकाउंट्स में पैसा ट्रांसफर किया गया, वह अकाउंट होल्डर के प्रोफाइल से भी मैच नहीं करता। इस फंड के जरिए PFI जिन गतिविधियों को अंजाम देने का दावा करता है, वह भी नहीं किया गया। इसके बाद इनकम टैक्स ने PFI और रेहाब इंडिया फाउंडेशन का रजिस्ट्रेशन कैंसल कर दिया। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात सरकार ने भी PFI को बैन करने की सिफारिश की थी।
Related Articles
Twitter ने फिर वेरिफाइड किया उपराष्ट्रपति नायडू का अकाउंट, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने मानी गलती
Post Views: 424 माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के अकॉउंट को अनवेरिफाइड करने के कुछ समय बाद फिर वेरिफाइड कर दिया है। सरकार की नाराजगी के बाद ट्विटर ने अपनी गलती मानते गए ये कदम उठाया। सरकार की ओर से कहा गया था कि उपराष्ट्रपति देश का दूसरा सबसे बड़ा […]
Banke Bihari Mandir में भीड़ से फिर बिगड़े हालात, ध्वस्त हो गईं प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं
Post Views: 474 वृंदावन/मथुरा। धर्मनगरी में रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। हालत ये हुई ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के बाहर गली में पैर रखने की भी जगह नहीं बची। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। हालात ऐसे बिगड़े कि सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। भीड़ में फंसी महिलाओं और बुजुर्गों की चीख निकल […]
CM के विज्ञापन में तेजस्वी की तस्वीर गायब! शिक्षक भर्ती पर श्रेय की सियासत में RJD-JDU में अलग सुर क्यों?
Post Views: 380 पटना। बिहार में शिक्षक भर्ती के बाद नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर भी सियासत तेज है। पार्टियां इसका श्रेय लेना चाहती हैं। परंतु, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिन पहले ही श्रेय ना लेने की नसीहत दे चुके हैं। हालांकि, इसका कुछ असर होता नहीं दिख रहा है। राजद, जदयू और इनके शीर्ष […]