जाले (दरभंगा)(आससे)। शनिवार को क्षेत्र में आये अचानक आंधी पानी मे रेवढा गाँव में व्यापक पैमाने पर क्षति होने की जानकारी मिली है। इस दौरान लगभग तेरह इट खपरैल व एलिवेस्टर युक्त माकान क्षतिग्रस्त गया एवम तीन लोग जख्मी हो गए।इस संदर्भ में स्थानीय मुखिया मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि परिजनों के सहयोग से जख्मी हुए वार्ड बारह निवासी रघुदास की मां सुकमरिया देवी, रामचन्द्र दास की पत्नी बुधनी देवी और वार्ड संख्या दस निवासी सूखे मंसूरी की पत्नी खुशमुदा खातून को इलाज के लिए सीमावर्ती पुपरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं आंधी,पानी व तूफान से वार्ड संख्या दस निवासी मंजूर आलम, वार्ड संख्या बारह निवासी प्रमोद दास, वार्ड संख्या तेरह निवासी गुलाब मंसूरी एवं तबरेज, वार्ड संख्या चौदह के जगदेव दास, वार्ड संख्या ग्यारह के राम देव दास एवं राम दरस दास, वार्ड संख्या तीन के विनोद कुमार, एवं मो.चांद, वार्ड संख्या दस के जगदीश साह सहित तेरह लोगो का कच्चा मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
मुखिया ने बताया कि इस आपदा में पंचायत में पंद्रह लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना जाले अंचलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र को दी गई है। पूछे जाने पर अंचलाधिकारी ने बताया प्राप्त सूचना के आधार पर संबंधित राजस्व कर्मचारी को अग्रेतर कारवाई करते हुए क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया गया है।