पटना

पटना एम्स में कोरोना से 6 की मौत


फुलवारीशरीफ। पटना एम्स में शनिवार को पटना, मधुबनी, अररिया, कटिहार, भागलपुर समेत 6 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो को एडमिट किया गया है। इनमे सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक मछुआटोली कि 55 वर्षीय सुलोचना सिंह, मधुबनी के 49 वर्षीय मो0 जुबैर आलम, पटना सिटी के 60 वर्षीय विष्णु स्वरूप, अररिया के 66 वर्षीय दिलीप कुमार सिंहा, कटिहार के 46 वर्षीय सउद अकरम खान जबकि भागलपुर कि 59 वर्षीय नीलम आचार्य कि मौत कोरोना से हो गयी है।

वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 15 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजो को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है जिसमे पटना के सबसे ज्यादा 10 लोगो वैशाली, मुंगेर, सितामढ़ी, भागलपुर समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एम्स में 21 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं शनिवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 110 मरीजों का इलाज चल रहा था।

एनएमसीएच में कोरोना से तीन महिला समेत 4 ने तोड़ा दम

पटना सिटी (आससे)। कोविड अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज में शनिवार को ईलाज के दौरान कोरोना संक्रमित तीन महिला समेत 4 ने दमतोड़ दिया साथ ही अबतक 650 संक्रमित की मौत हो चुकी हैं। इस बात की जानकारी देते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिन संक्रमित की मौत हुयी उसमें लखीसराय के राजू कुमार की 28 अप्रैल से भर्त्ती 42 वर्षीय पत्नी हीरा देवी, शिवनार मोकामा पटना के उमेश प्रसाद की 13 मई से भर्त्ती 55 वर्षीय पत्नी मिथलेश देवी, रामपुर दुमरा पटना के अशरफी यादव के 6 जून से भर्त्ती 24 वर्षीय पुत्र पवन कुमार, जलाजपुर सिवान के संजय कुमार यादव की 3 जून से भर्त्ती 24 वर्षीय पत्नी शारदा देवी शामिल हैं।