पटना

जाले: विचित्र बच्ची को देखने के लिए उमड़ी भीड़


जाले (दरभंगा)(आससे)। प्रखण्ड के सहसपुर पंचायत के वार्ड पाँच निवासी भोगल शर्मा के लड़की ने एक विचित्र बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची के जन्म होते ही उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। बच्ची को देखने से डरावना लग रहा था। इस संदर्भ में बच्ची के परिजनों ने बताया कि उक्त बच्ची का जन्म सीतामढ़ी जिला के पुपरी के एक निजी नर्सिंग होम में बीते बुधवार की सुबह हुआ। उसके जन्म के बाद अस्पताल में ही लोगों का हूजूम उमड़ने लगा एवम इससे परेशान हो अस्पताल प्रशासन ने उसकी माँ को रखते हुए परिजनों से उक्त बच्ची को घर ले जाने का आग्रह किया।

उक्त बच्ची का हाथ पैर शरीर के अनुपात में बड़ा तथा चेहरा विकृत है। स्थानीय मुखिया कुमकुम सिन्हा व समाजसेवी अरुण कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुँचकर उसके परिजनों को सलाह दिया कि जब तक बच्ची जिन्दा है, उसे तत्काल बकरी का दूध पिलावे। बताते चले कि भोगल शर्मा की बेटी शामो देवी की शादी सीतामढ़ी जिला के चरौत प्रखंड क्षेत्र के बर्मा गाँव में किया था। समाचार प्रेषण तक बच्ची जीवित है।