पटना

औरंगाबाद: जिला पदाधिकारी ने मतदाता जागरुकता रथ को किया रवाना


औरंगाबाद (आससे)। औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने आज समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) डा. प्रदीप कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री एकबाल ने बताया कि जागरुकता रथ विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर मतदाता जागरुकता संवर्धन का कार्य करेगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस २०२१ के अवसर पर २५ जनवरी को मुख्य कार्यक्रम समाहरणालय परिसर औरंगाबाद में आयोजित किया जायेगा। प्रात: १० बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी। ११ बजे विशेष कार्यक्रम समाहरणालय परिसर में आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर अनुमंडल, प्रखंड मतदान केन्द्र भवनों एवं विद्यालयों-महाविद्यालयों के स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग इसके माध्यम से जनसंख्या निर्वाचक अनुपात, लिंगानुपात की विसंगतियों एवं मतदाताओं की उदासीनता संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए आम निर्वाचकों के बीच संदेश संप्रेसित करना चाहता है ताकि निर्वाचनों में सम्पूर्ण एवं गुणात्मक भागीदारी को शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय सके।

बता दें कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. एकबाल ने जिले में काफी सफलतापूर्वक निष्पक्ष एवं स्वच्छ लोकसभा एवं विधान सभा चुनाव कराने में सफल हुए हैं। उनके प्रयासों से जिले में चुनावी प्रक्रिया में गुणात्मक सुधार हुआ है।