पटना

जाले: सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 अभियान का शुभारंभ


12 विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए यह टीका लेना अनिवार्य

जाले (दरभंगा)(आससे)। प्रखण्ड के ढ़ढ़िया गाँव में सोमवार को सघन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई 3.0) का शुभारंभ एमओआईसी डॉ. गंगेश झा ने आँगनबाड़ी केंद्र संख्या 240 पर लालबाबू यादव का चार माह के पुत्र मयंक कुमार को ओपीभी का खुराक पिलाकर किया। इस संदर्भ में एमओआईसी डॉ. झा ने बताया कि नियमित टीकाकरण के दौरान टीके से बंचित 02 वर्ष तक के बच्चे समेत गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से टीका लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण के कारण टीकाकरण से बंचित हुए बच्चे को भी टीकाकृत किया जाएगा। डॉ. झा ने बताया कि 12 विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए यह टीका लेना अनिवार्य है। इस अवसर पर एएनएम रानी कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कुमुद रंजन कुमार, युनिसेफ के बीएमसी मुजतबा हसनैन, आशा एवं आँगनबाड़ी केंद्र की सेविका किरण कुमारी उपस्थित थी।