जाले (दरभंगा)(आससे)। शराबबंदी शतप्रतिशत लागू कराने को लेकर गुरुवार को मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी जिले के सीमावर्ती जाले थाना क्षेत्र कछुआ पंचायत के कोरहंस रतनपुर में बीडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता एवम जाले थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक के संचालन में जीविका के दीदियों सहित अन्य ग्रामीण महिलाओं के साथ बैठक कर जागरूकता अभियान चलाया गया।
स्थानीय महेश राम के दरवाजे पर आयोजित बैठक में उपस्थित जीविका के दीदियों व स्थानीय महिलाओं को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक ने कहा कि यह अभियान नशेड़ियों, शराबियों व इसके कारोबारियों के विरुद्ध चलाया जा रहा है। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों से आई महिलाओं को जीविका से जुड़ने एवम शराबबन्दी को शतप्रतिशत लागू करने का अपील किया। उन्होंने दारू बनाने वालों, कारोबारियों व शराब सेवन करने वालों को चिन्हित कर इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देने का अपील किया।
मौके पर बीडीओ राजेश कुमार ने शराब व देशी दारू के सेवन से होने वाले नुकसान की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि बिहार में शराब व दारू बंद है, लेकिन प्रशासन को यह सूचना मिली कि सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में दारू का व्यवसाय खूब फल फूल रहा है एवम इसके सेवन करने वाले नशेड़ी व शराबी अक्सर बीमार भी पड़ रहे है। हाल यह है कि उनके पास इलाज कराने के लिए पैसे नही है। वही कई लोग पैसे के आभाव में अपनी जमीन जायदाद बेच चुके है या गिरबी रख दिये है। इसके कारण उनकी माली हालत कमजोर हो गई है।
प्रशासन ने इसे गम्भीरता से लेते हुए आपके द्वार पहुचा है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से बढ़ चढ़ कर जीविका से जुड़कर रोजगार प्राप्त करने एवम शराबबंदी को शतप्रतिशत लागू करने का अपील किया। उन्होंने कहा कि पहले आप अपना घर सुरक्षित कीजिये, समाज व गाँव स्वतः सुरक्षित हो जाएगा।
बीडीओ ने अपना मो.न.सभी महिलाओं को उपलब्ध कराते हुए,शराब बनाने व कारोबार करने वाले लोगों को चिन्हित कर इसकी सूचना प्रशासन को देने का आग्रह किया। इस अवसर पर पूर्व मुखिया विनोद सहनी, अजय राय, मुकेश राय, योगेंद्र सहनी, तौसीफ रजा, आजम, योगेन्द्र राम सहित जीविका के दीदियों व स्थानीय दर्जनों ग्रामीण महिला उपस्थित थी।