कोरोना पूर्व बिक्री 61.1 लाख टन की तुलना में पांच प्रतिशत ज्यादा
वहीं, कोरोना पूर्व बिक्री 61.1 लाख टन की तुलना में पांच प्रतिशत ज्यादा है। उधर, पेट्रोल की बिक्री जुलाई में घटकर 26.6 लाख टन रही, जो जून में 28 लाख टन थी। हालांकि, जुलाई, 2021 के मुकाबले खपत 12.2 प्रतिशत ज्यादा है, जबकि 2020 के इसी महीने के मुकाबले 31.2 प्रतिशत अधिक है। कोरोना पूर्व स्तर 2019 के जुलाई महीने के मुकाबले यह 16.3 प्रतिशत ज्यादा है।
मासिक आधार पर बिक्री 1.07 प्रतिशत कम रही
विमान ईंधन (एटीएफ) की मांग इस साल जुलाई महीने में सालाना आधार पर 79 प्रतिशत बढ़कर 5,33,600 टन पहुंच गई। यह जुलाई, 2020 के मुकाबले 137.4 प्रतिशत अधिक है, लेकिन कोरोना पूर्व स्तर यानी जुलाई, 2019 की तुलना में 14.1 प्रतिशत कम है। मासिक आधार पर बिक्री 1.07 प्रतिशत कम रही। खाना पकाने की गैस-एलपीजी की मांग जुलाई में सालाना आधार पर 4.14 प्रतिशत बढ़कर 24.6 लाख टन रही। मासिक आधार पर जून महीने में 22.6 लाख टन एलपीजी खपत के मुकाबले मांग 8.7 प्रतिशत अधिक रही।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि, कुछ कारोबारी सप्ताह के पहले क्रूड की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल दर्ज की गई थी। हालांकि, उच्च महंगाई दर लगाम लगाने के लिए दुनिया भर की कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की, जिसके बाद क्रूड की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। क्रूड कीमतों में गिरावट के बाद भी देश में पेट्रोल-डीजल की बिक्री जुलाई में पिछले महीने के मुकाबले कम हुई है।