Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जेईई एडवांस परीक्षा शेड्यूल घोषित, 11 सितम्बर से होंगे आवेदन


  • नई दिल्ली। देश की प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थानों के इंजीनियरिंग कोर्सेस में दाखिले के लिए 3 अक्तूबर को आयोजित होने जा रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( JEE ) एडवांस को लेकर आयोजक संस्थान खडग़पुर ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार 11 सितम्बर से जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर करना होगा आवेदन
जो उम्मीदवार चार बार आयोजित की गई जेईई मेन्स परीक्षा 2021 के श्रेष्ठ 2 लाख 50 हजार छात्रों में आएंगे वह आवेदन के पात्र होंगे। उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन इसकी आधिकारिक वेबसाइट ( ) पर जाकर करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2021 रखी गई है।

25 सितम्बर डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
जिसके बाद 25 सितम्बर से उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 3 अक्तूबर को परीक्षा के आयोजन के बाद 5 अक्तूबर को जेईई एडवांस की रेस्पांस शीट जारी की जाएगी। वहीं 10 अक्तूबर को इसकी प्रोविजनल आंसर की जारी होगी। 10 से 11 अक्तूबर तक उम्मीदवार आंसर की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। इसके बाद 15 अक्तूबर को जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।