नई दिल्ली, । JEE Main 2022 Admit Card: जेईई मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी। हाल ही में परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हुई है। अब ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि NTA यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र घोषित होने की तारीख जारी करेगी। हालांकि जेईई मेन 2022 के एडमिट कार्ड जारी होने से पहले, अधिकारी छात्रों को उनके आवंटित परीक्षा शहर के बारे में सूचित करेंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि, वे जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022 की तारीख और एग्जाम सिटी के संबंध में ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in 2022 पर विजिट करते रहें। उम्मीदवार एक बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि यह प्रवेश पत्र, केवल उन्हीं उम्मीदवारों को जेईई मेन एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, जिन्होंने परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है।
