Latest News करियर राष्ट्रीय

भारतीय सेना में एसएससी (टेक्निकल) ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 191 पद


नई दिल्ली, । Indian Army Recruitment 2022: भारतीय थल सेना के तकनीकी कोर में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी – टेक) के अंतर्गत 191 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आज, 6 अप्रैल 2022 को आखिरी तारीख है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे सेना के आधिकारिक भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 मार्च 2022 को शुरू की गयी थी।

कौन कर सकता है आवेदन?

भारतीय सेना में एसएससी (टेक) भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक महिला और पुरुष उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, अंतिम सेमेस्टर के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इन उम्मीदवारों को 1 अक्टूबर 2022 से तक डिग्री उत्तीर्ण होने के साक्ष्य ओटीए चेन्नई में प्रशिक्षण शुरू होने के 12 सप्ताह के भीतर जमा करने होंगे। उम्मीदवारों की आयु 1 अक्टूबर 2022 को 20 वर्ष से कम 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि उम्मीदवार का जन्म 2 अक्टूबर 1995 के पहले और 1 अक्टूबर 2022 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।