Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- काबुल से एयरस्पेस बंद होने के बाद भी IAF के विमान ने अफगानिस्तान के लिए भरी उड़ान


  • नई दिल्ली, अफगानिस्तान पर 15 अगस्त 2021 को तालिबान ने कब्जा कर लिया। इसके बाद भारत समेत दुनिया के तमाम देश अपने नागरिकों को वहां से निकलाने के लिए अभियान में जुटे हुए हैं। इस अभियान में भारत की तरफ से भी राजधानी काबुल के लिए आइएएफ के विमान को भेजा गया था। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि मुश्किल की इस घड़ी में काबुल में एयरस्पेस बंद होने के बाद भी आइएएफ का C130 हरक्यूलिस ग्लोबमास्टर विमान ने अफगानिस्तान के लिए उड़ान भरी थी।

भारतीयों को अफगानिस्तान से निकालने के लिए काम जारी

भारतीय सेना द्वारा अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने का काम जारी है। इसमें भारतीय वायुसेना की अहम भूमिका रही है। साथ ही मंत्री ने कहा कि भारतीय नागरिकों को सुरक्षित लाने का प्रयास जारी है। मंत्री ने आगे कहा कि हमारे लोगों को सुरक्षित वापस लाने के लिए उड़ानें चल रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले 120 भारतीयों को अफगानिस्तान से सुरक्षित स्वदेश लाया गया था।