Latest News करियर नयी दिल्ली

NEET MDS 2021: दाखिले के लिए आज से शुरू होंगे काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन,


  • NEET MDS 2021 Counselling Registration: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की तरफ से नीट एमडीएस 2021 काउंसलिंग के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नीट पीजी की परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी एमडीएस में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। NEET-MDS काउंसलिंग के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।

एमसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, राउंड 1 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 अगस्त, 2021 को समाप्त होगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की च्वाइस फिलिंग या लॉकिंग 21 अगस्त से 24 अगस्त तक होगी। सीट आवंटन प्रक्रिया 25 अगस्त से 26 अगस्त तक होगी। रिजल्ट 27 अगस्त, 2021 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को 28 अगस्त से 1 सितंबर के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना आवश्यक होगा।

उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा और शुल्क जमा करना होगा। ऐसा करने में विफल रहने पर, अगले दौर के लिए सीट ओपन हो जाएगी। अगले राउंट के लिए रजिस्ट्रेशन सितंबर में होंगे।

बीते साल दिसंबर महीने में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर नीट एमडीएस 2021 का रिजल्ट जारी किया था। परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर, 2020 में किया गया था। इसके साथ ही एनबीआई ने एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया था।