Latest News झारखंड रांची

झारखंडः अपनी ही सरकार गिराने में लगे कांग्रेस के 11 MLA,


  1. झारखंड में सरकार गिराने की साजिश की जांच तेजी से चल रही है. सरकार को अस्थिर करने और विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में अब तक कांग्रेस के 18 में से 11 विधायकों के नाम सामने आ गए हैं. इससे पार्टी की किरकिरी तो हो ही रही है, वहीं अब आलाकमान ने भी प्रदेश कांग्रेस से पूरे मामले में जवाब मांगा है.

इस बीच, बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के आवास पर विधायकों की बैठक हुई, जिसमें विधायकों से वन-टू-वन बात की गई. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव भी मौजूद थे.

सरकार गिराने की साजिश मामले में रांची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के बयान पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें कांग्रेस विधायक नजर आ रहे हैं. इससे कांग्रेस विधायक संदेह के घेरे में आ गए हैं. वहीं, इस मामले को जानने-समझने में प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता जुटे हुए हैं.