Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय वाराणसी

यूपी विधानसभा चुनाव: सकुशल कराने के लिए वाराणसी में प्रभारी अधिकारियों की तैनाती


वाराणसी, । विधानसभा चुनाव को लेकर अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई लेकिन जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा की ओर से निर्वाचन से जुड़े प्रमुख कार्यों के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी अफसरों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही सभी को जिम्मेदारी सौंप दी है। मतदान कार्मिक के साथ प्रशिक्षण व स्वीप आदि कार्यो की जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी है। इसी के साथ ही जिला विकास अधिकारी, डीआइओएस, बीएसए व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में तैनात किया है। आदर्श आचार संहिता को अमल कराने की जिम्मेदारी एडीएम सिटी व पोस्टल बैलेट मतपत्र आदि का कार्य एडीएम वित्त एवं राजस्व को दिया है।

इसी प्रकार प्रेक्षक के खानपान लगायत रहने तक की व्यवस्था, यातायात, वाहन की व्यवस्था एडीएम प्रोटोकाल व कंट्रोल रूम के संचालन, शिकायतों के निस्तारण व ईवीएम का प्रभारी एडीएम आपूर्ति को बनाया है।

कानून व शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीएम सिटी संभालेंगे तो वहीं वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी समेत अन्य कार्य वाणिज्यकर अधिकारी के जिम्मे होगा। खान पान की व्यवस्था जिला पूर्ति अधिकारी, व्यय लेखा का कार्य सीटीओ, पेड न्यूज समेत अन्य व्यवस्था उप सूचना निदेशक के जिम्मे होगा। अपर नगर आयुक्त को पेयजल, सफाई व्यवस्था की कमान सौंपी गई है।