News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

टीएमसी की दमदार जीत पर ममता बनर्जी ने कहा- बंगाल ने देश को बचा लिया, बीजेपी ने गंदी राजनीति की


  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत पर ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि बंगाल ने देश को बचा लिया। ममता बनर्जी ने साथ ही कहा कि अब उनका ध्यान तत्काल पूरी तरह से कोविड-19 के खिलाफ काम करने पर है।

ममता बनर्जी शाम 6 बजे के बाद मीडिया के सामने आईं और राज्य में टीएमसी के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए भाजपा पर भी निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कहा, ‘बीजेपी चुनाव हार गई है। उन्होंने गंदी राजनीति खेली। हमें चुनाव आयोग का डर दिखाया गया।’

‘खेला होबे’…हुआ और हम जीत गए: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि ‘खेला होबे’ की उनकी बात सही साबित हुई पार्टी चुनाव जीत गई। ममता ने कहा, ‘मैं सभी टीएमसी कार्यकर्ताओं से आग्रह करती हूं कि वे कोविड महामारी के बीच जीत के इस जश्न को नहीं मनाएं।’

साथ ही ममता ने केंद्र सरकार से सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी गुजारिश की है। ममता बनर्जी ने कहा कि कोविड महामारी के कारण शपथग्रहण समारोह सादा और बेहद छोटा होगा।

नंदीग्राम का फैसला स्वीकार है: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने साथ ही कहा कि उन्हें नंदीग्राम के लोगों का फैसला स्वीकार है। ममता ने कहा, ‘नंदीग्राम के बारे में चिंता मत कीजिए। मैंने नंदीग्राम के लिए संघर्ष किया क्योंकि मैंने एक आंदोलन किया था। मैं नंदीग्राम का फैसला स्वीकार करती हूं। हम 221 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं और बीजेपी चुनाव हार गई है।’