खेल

टीम को छोड़कर दुख हो रहा है-केएल राहुल


सिडनी (एजेन्सियां)। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया में अब तक कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। ताजा मामला है केएल राहुल का है जो नेट्स के दौरान अभ्यास करते हुए चोटिल हो गए। सिडनी टेस्ट से पहले नेट्स पर अभ्यास कर रहे राहुल के बाएं हाथ में मोच आ गई थी जिसके बाद वह सीरीज से बाहर हो गए हैं। राहुल को बीच दौरे में ही भारत लौटना पड़ रहा है। राहुल टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे लेकिन शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे। भारत के लिए रवाना होने से पहले राहुल ने टीम को शुभकामनाएं दी। के एल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी२० सीरीज के सभी मैचों खेले थे। वह टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। हालांकि वह पहले और दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। बुधवार को के एल राहुल ने ट्वीट करके टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, टीम को छोड़ते हुए दुख हो रहा है, पर मैं टीम को बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। राहुल भारत वापस आकर एनसीए जाएंगे और वहां उपचार कराएंगे। बीसीसीआई ने मंगलवार की सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। प्रेस विज्ञप्ति में सचिव जय शाह ने बताया, अभ्यास सत्र के दौरान राहुल उस वक्त अपनी बाई कलाई चोटिल कर बैठे, जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे। यह हादसा शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। राहुल को इस चोट से पूरी तरह उबरने के लिए कम से कम तीन हफ्तों का समय लगेगा। वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए रवाना होंगे, जहां बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में उनका उपचार होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज १-१ से बराबरी पर है। जहां एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। वहीं मेलबर्न टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने जीत हासिल की थी।