Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

टॉप पाकिस्तानी डिप्लोमैट ने बताया, तालिबान के लिए कैसे बैटिंग कर रहा पाक


  1. वास्तविक रहें। धैर्य दिखाएं। बातचीत करें। और सबसे महत्वपूर्ण बात कि तालिबान को अलग-थलग न पड़ने दें। तालिबान सरकार से पाकिस्तान सरकार इसी फॉर्मूले से डील कर रही है। यह बात एक पाकिस्तानी डिप्लोमैट ने न्यूज एजेंसी एपी को बताया है। पाकिस्तान की सरकार तालिबान शासन को मान्यता दिलाने के लिए बैटिंग कर रही है। पाकिस्तान सरकार चाहती है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ऐसा रोड मैप विकसित करे जिससे तालिबान को मानयता मिल सके।

हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को यह सोचना होगा कि विकल्प क्या है? सच ये है कि तालिबान वास्तविकता है, और क्या वे इस वास्तविकता से दूर हो सकते हैं? पाकिस्तान ने कहा है कि वह शांतिपूर्ण और स्थिर अफगानिस्तान देखना चाहता है जिसमें आतंकी तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है। तालिबान को यह सुनिश्चित करना होगा कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं किया जाएगा।