Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

ट्यूनीशिया में पहली बार महिला बनी पीएम,


  • ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सईद ने बुधवार को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री को नामित किया है. राष्ट्रपति कैस सईद ने हैरान कर देने वाले एक फैसले के तहत एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग स्कूल की प्राध्यापक नजला बौदेंत रमजाने (Najla Bouden Romdhane) को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है.नजला बौदेंत रमजाने वर्ल्ड बैंक के लिए काम करती थी. राष्ट्रपति कैस ने उनके पूर्वाधिकारी को बर्खास्त किए जाने के बाद एक अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए यह फैसला लिया है. राष्ट्रपति सईद की ओर से 25 जुलाई को संसद भंग करने कार्यकारी शक्तियां अपने हाथों में ले लेने के बाद से देश में प्रधानमंत्री का पद रिक्त है.