मऊ

डकैती की योजना बनाने के आरोप में पांच गिरफ्रतार,असलहे भी बरामद


मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी. के द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरु( चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडेय की परीक्षण व निर्देशन में तथा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह थाना दक्षिण टोला के कुशल नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम रैनी में डकैती की योजना बनाते वक्त पांच व्यक्तियों को गिरफ्रतार कर लिया गया। जिनका नाम क्रमशः विजय कश्यप 20 वर्ष, पुत्रा ज्ञान कश्यप निवासी डोमनपुरा, आकाश सोनकर पुत्रा मुनि सोनकर उम्र 20 वर्ष दक्षिण टोला थाना अंतर्गत अस्तु पुरा निवासी, विशाल सिंह पुत्रा स्वर्गीय मनोज सिंह निवासी कल्याणपुर घोसी, अंकित सोनकर पुत्रा राजा राम सोनकर उम्र 19 वर्ष निवासी अस्तूपुरा, धनंजय राजभर पुत्रा राजेश राजभर उम्र 18 वर्ष निवासी कल्याणपुर घोसी है। इन सभी को सोमवार को 3.50 बजे गिरफ्रतार कर लिया गया। इनके कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर एक अदद जिंदा कारतूस 32बोर , दो तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, एक रिवाल्वर 32 बोर, एक टार्च पांच मोबाइल सहित एक मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई। इन सभी के विरु( मुकदमा संख्या 215/2025, धारा 310 ;4द्ध 310;5द्ध बीएनएस, वह आम्र्स एक्ट 9/25 के तहत काररवाई की जा रही है।

———————-