मऊ।डीआईजी सुबाषचंद्र दुबे ने मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को मुहम्मदाबाद गोहना स्थित एक विद्यालय में अपने भाषण में संस्कारों की बारिश की।जिसमें छात्र-छात्राएं नहा उठे।हमारे मुहम्मदाबाद गोहना संवाददाता के अनुसार- मिशन शक्ति द्वारा नारी सुरक्षा एवं कानून -व्यवस्था जागरूकता को लेकर सोमवार को क्षेत्र में स्थित किंग्स इडेन इंटरनेशनल स्कूल गालिबपुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष चंद दुबे (आईपीएस) पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में घुले सुशील चंद्रभान पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) मऊ रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने कहा कि नारी सुरक्षा के लिए सभी को जागरूक होना होगा । उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के बच्चे एवं बच्चियों में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए मां-बाप का यह कर्तव्य है कि उनके बच्चे घर पर कब आते हैं और कब जाते हैं तथा कहां रहते हैं, क्या करते हैं के बारे में विधिवत जानकारी रखें । संस्कार के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि परिवार में जो हम करते हैं उसका असर हमारे बच्चों पर ही पड़ता है । जैसे हम घर में शराब या गुटखा का सेवन करते हैं तो वह देखकर हमारे बच्चे भी आगे चलकर ऐसे ही शराब और गुटखा का सेवन करना प्रारंभ कर देते हैं । इसलिए बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों के लिए हीरो के समान होते हैं । इसलिए अपने परिवार में इस तरह का सेवन ना करें जिसका परिणाम अपने बच्चों पर ही पड़ने लगे । अभिभावक अपने बच्चों में अच्छा गुण सिखाए तथा शिक्षा के प्रति उन्हें जागरूक करें और संस्कार भी दें ।ताकि बच्चा आगे चलकर अध्यापक, वकील, इंजीनियर, डॉक्टर ,आईपीएस ,आईएएस एवं पत्रकार बन सकें । जिससे मां-बाप का ही नाम रोशन होगा । इसलिए बच्चों को संस्कार अवश्य दें । उन्होंने कहा कि वर्तमान ही सत्य है । कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को मजबूत बनाने के लिए साइबर सेल की हेड कांस्टेबल सरोज यादव ने बच्चियों छेड़खानी, बलात्कार आदि घटनाओं के समय कैसे बचना है के बारे में बताया और मनबढ़ एवं अपराधियों से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के टिप्स भी दिये । जिस पर डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने साइबर सेल सरोज यादव को विशेष प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की । महिलाओं के साथ बढ़ते जा रहे अपराध जैसे बलात्कार, छेड़छाड़ घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न आदि घटनाओं को रोकने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉयड आदि टीम का गठन किया गया है । जिससे महिलाओं की सुरक्षा हो सके । इसी तरह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मऊ जनपद के पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नारी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं के लिए पुलिस सदैव खड़ी रहती है ।महिलाओं की सुरक्षा ही सर्वोपरि है । उन्होंने कहा कि महिला मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चियों युवा पीढ़ी के छात्र-छात्राओं को जागरूक करना है । जिसके लिए महिला हेल्प डेस्क 112, 1090, 181 आदि नंबर महिलाओं की सुरक्षा के लिए लागू किया गया है । कार्यक्रम में कस्बे के मशहूर सर्जन डॉक्टर प्रवीण कुमार मद्धेशिया ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
कार्यक्रम के उपरांत किंग्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । जिसमें स्वागत गीत वंदना गीत सरस्वती गीत आदि प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक नंदलाल ,विद्यालय के चेयरमैन डॉ प्रवीण कुमार मद्धेशिया, डायरेक्टर डॉ मोनिका गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अनिल कुमार, राहुल अग्निहोत्री, स्टेफन कुमार रिंकू, रवि गुप्ता, अभिषेक सिंह, राम शरण गुप्ता, दिव्यांशु जायसवाल कोतवाल नीरज कुमार पाठक आदि विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे ।