रामपुर, । UP Vidhan Sabha Election 2022 : रामपुर शहर विधायक डा. तजीन फात्मा भी अपने पति और सांसद आजम खां के चुनाव प्रचार में उतर गई हैं। आजम खां सीतापुर जेल में बंद हैं और यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं।तजीन फात्मा ने एक सभा में कहा कि जो आजम के जेल जाने को सही मानते हैं वह उनका बुरा चाहते है। सभा में मौजूद लोगों से कहा कि आप ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार कीजिए। मतलब, ऐसे लोगों का हुक्का पानी बन्द कर दें। कोई शादी-विवाह का ताल्लुक न रखेंं। ऐसे लोग आपकी खुशियों के भी मुखालिफ हैं। इसलिए शादी विवाह से बिल्कुल अलग हो जाएं। उनसे ये कह दें कि जब तुम हमारी खुशी में शामिल नहीं हो तो हम तुम्हारी खुशी में शामिल नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि इस सरकार में इंसाफ मिल पाना बहुत मुश्किल है। मुरादाबाद की एक रैली में गृह मंत्री अमित शाह कहकर गए हैं कि अगर आजम को अंदर रखना चाहते हो तो हमें वोट दो। इसका मतलब है कि यदि आजम खां बाहर लाना है, तो आपको समाजवादी पार्टी को वोट देना होगा। जब गृहमंत्री ऐसा कह सकते हैं तो इसका मतलब है कि न्यायालय की कोई भूमिका ही नहीं रही है। न्यायालय की भूमिका ही खत्म हो गई है और इंसाफ मांगने के लिए हमारा न्यायालय जाना बेकार है। तजीन फात्मा ने कहा कि आजम खां और जेल में बंद बेगुनाहों को इंसाफ नहीं मिल रहा। आप सभी आजम के हिमायती हैं इसलिए आपको भी इस सरकार में इंसाफ नहींं मिल सकता। इसलिए ज़रूरत इस बात की है कि एकतरफा होकर समाजवादी पार्टी को वोट दें।