Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

तमिलनाडु के राज्यपाल ने हिंदी थोपने के दावों को किया खारिज, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का किया समर्थन


कोयंबटूर, । तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी के बयान के बाद हिंदी भाषा पर विवाद छिड़ गया, राज्य के राज्यपाल आरएन रवि ने केंद्र की नई शिक्षा नीति (एनईपी -2020) का समर्थन करते हुए कहा कि एक भाषा को थोपने की धारणा ‘सच्चाई से बहुत दूर’ है।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि एनईपी का उद्देश्य क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षण और सीखने को बढ़ावा देना है।

राज्यपाल आरएन रवि ने के पोनमुडी के बयान का किया खंडन 

भरथियार विश्वविद्यालय में एक दीक्षांत समारोह के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी की यह टिपण्णी आयी। इस समारोह में राज्य के राज्यपाल आरएन रवि भी मंच पर उपस्थित थे। राज्यपाल आरएन रवि भरथियार विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं। राज्यपाल ने अपने संबोधन में उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी के बयानों का खंडन करते हुए कहा – ‘कुछ लोगों द्वारा यह धारणा बनाई जाती है कि केंद्र तमिलनाडु या किसी पर एक भाषा थोप रहा है। मुझे लगता है कि यह सच्चाई से बहुत दूर है। यह सही नहीं है। वास्तव में, एनईपी का पूरा जोर क्षेत्रीय भाषाओं में, मातृभाषा में सीखने और सिखाने पर है।’