News TOP STORIES नयी दिल्ली

तमिलनाडु में राहुल गांधी ने स्कूल के छात्रों के साथ की बात, लागए पुश अप्स


चेन्नईः तमिलनाडु विधानसभा की घोषणा के बाद वहां के दौरे पर गए राहुल गांधी छात्रों के बीच पहुंचे और उनसे बातचीत की. सेंट जोसेफ मैट्रिकुलेशन हाई स्कूल के छात्रों के साथ घुल-मिलकर राहुल गांधी ने बीतचीत की और उनके कहने पर पुश अप्स भी किया. तमिलनाडु के इस इस स्कूल में राहुल गांधी हलके-फुलके माहौल में दिखे और उनके साथ एकिडो भी किया. उनका यह अंदाज देखकर वहां मौजूद कई लोगों ने वीडियो बनाया. इस दौरान छात्र और राहुल गांधी दोनों काफी सहज दिखे.

इससे पहले राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साधा और कहा कि तमिलनाडु में वही व्यक्ति राज करेगा जो सही मायने में तमिल संस्कृति और उसके लोगों का प्रतिनिधित्व करता हो. राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर वहां गए हैं.

चुनावी दौरे पर चेन्नई पहुंचे राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में अन्य भाषाओं और संस्कृति की तरह, तमिल संस्कृति और भाषा की रक्षा करना उनका कर्तव्य है.