- अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से तालिबान नए नियम-कानून बना रहा है. कई एनालिस्ट्स कह रहे हैं कि तालिबान अबकी कम कट्टर दिख रहा है लेकिन उनकी बातों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि इतिहास में वह बहुत क्रूर रहे हैं. 17 अगस्त को तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त हो गया है और उनके सभी विरोधियों को माफ कर दिया जाएगा. हम बदले की भावना से कोई कारवाई नहीं करेंगे. महिलाओं को लेकर उन्होंने कहा कि हम इस्लाम के सिद्धांतों के अनुसार महिलाओं को काम करने देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद और क्या कहा है, आइए जानते हैं.
– तालिबान ने कहा है कि अफगानिस्तान के नागरिकों को आधिकारिक तालिबान सदस्यों को हथियार, गोला-बारूद सौंपना होगा.
– किसी भी नागरिक द्वारा तालिबान के किसी भी सदस्य के खिलाफ की गई शिकायत की जल्द से जल्द जांच की जाएगी.
– तालिबान के सदस्य यह सुनिश्चित करने के लिए पूर्व सरकारी अधिकारियों के साथ शांतिपूर्ण बातचीत में शामिल होंगे कि वे सुरक्षित महसूस कर सकें.
– वक्त के साथ दुनिया हमारे सभी नेताओं को देखेगी, गोपनीयता की कोई छाया नहीं होगी.
– तालिबान ने अपने सदस्यों को अपनी सर्वोच्चता साबित करने के लिए जश्न नहीं मनाने को कहा है. कहा है कि यह पूरे अफगानिस्तान की जीत है.