Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

तालिबान ने किया आधे से ज्यादा अफगान जिलों पर कब्जा, यूएस सैन्य अधिकारी का दावा


  • वॉशिंगटन: अमेरिका के वरिष्ठ जनरल ने दावा किया है कि अफगानिस्तान के 400 जिलों में से करीब 200 से ज्यादा जिलों पर तालिबान ने नियंत्रण स्थापित कर लिया है और अगर जल्द ही तालिबान को नहीं रोका गया तो वो ‘लाइफलाइन’ पर कब्जा करके अफगानिस्तान सरकार को घुटनों के बल ला सकता है। अमेरिका के वरिष्ठ जनरल के इस दावे के बाद अफगानिस्तान की सरकार बैकफुट पर आ गई है, वहीं अमेरिकी जनरल ने कहा है कि तालिबान की वजह से अफगानिस्तान की स्थिति अभी और खराब होगी।
50 प्रतिशत से ज्यादा जिलों पर कब्जा
अफगानिस्तान की स्थिति में पिछले कई हफ्तों से लगातार खराब हो रही है और लगातार अलग अलग इलाकों पर तालिबान कब्जा कर रहा है। अमेरिकी सैनिक 31 अगस्त तक अफागनिस्तान से बाहर चले जाएंगे और अब कुछ ही अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान में बचे हुए हैं, जिस देखते हुए तालिबान जल्द से जल्द अफगानिस्तान पर कब्जा करने की फिराक में है। हालांकि, तालिबान ने दावा किया है कि उसने करीब 80 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सों पर कब्जा कर लिया है, वहीं यूएस जनरल ने करीब करीब तालिबानी दावे की पुष्टि कर दी है और कहा है कि 50 प्रतिशत से ज्यादा जिला मुख्यालयों पर तालिबान कब्जा जमा चुका है।