Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को लिखा पत्र


  1. नई दिल्ली, । लखीमपुर खीरी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। अब संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को पत्र लिखा है। एसकेएम द्वारा लिखे गए पत्र में लखीमपुर सांसद अजय मिश्र टेनी को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने और एक विशेष गठन की मांग की। बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों और सांसदों के समर्थकों के बीच हुई हिंसा में दोनों ही पक्षों के लोगों की मौत हुई है। मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के निगरानी वाला जांच दल एसआईटी कर रहा है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री पर हिंसा भड़काने का लगाया आरोप

राष्ट्रपति कोविन्द लिखे पत्र में एसकेएम ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। साथ ही मांग की उनके पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए। इसके साथ ही पत्र में लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्र टेनी को उनके पद से तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ हिंसा भड़काने और सांप्रदायिक नफरत फैलाने के लिए मामला दर्ज किया जाना चाहिए एसकेएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह कोई संयोग नहीं है कि उसी दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सार्वजनिक रूप से अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लाठी उठाने और किसानों के खिलाफ हिंसा में शामिल होने के लिए उकसा रहे थे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र मोनू और उनके साथियों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए।