News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Telangana: आयकर अधिकारी का आरोप- हेदराबाद में मंत्री मल्‍ला रेड्डी ने छीने सबूत


हैदराबाद, । कर्नाटक में आयकर अधिकारी रत्नाकर ने मंत्री मल्ला रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आयकर अधिकारी का कहना है कि मंत्री मल्‍ला रेड्डी ने एक केस से जुड़े सबूत हैदराबाद में आईटी ऑफिसर्स से छीन लिए। इधर मंत्री मल्‍ला रेड्डी के बेटे ने भी आयकर अधिकारी के खिलाफ एक मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के आरोपों के आधार पर अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए गए हैं।

मंत्री और TI अधिकारी ने एक-दूसरे पर दर्ज कराए केस

इंस्पेक्टर बोवेनपल्ली पीएस के रवि कुमार ने बताया कि तेलंगाना के मंत्री मल्ला रेड्डी के बेटे भद्रा रेड्डी ने बोवेनपल्ली पुलिस स्टेशन में आयकर अधिकारी रत्नाकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि डंडीगुल सीमा अस्पताल में उनके भाई के हस्ताक्षर जबरदस्ती लिए गए। आईपीसी की धारा 384 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हम मामले की जांच शुरू हो गई है। दूसरी ओर आयकर अधिकारी रत्नाकर ने मंत्री मल्ला रेड्डी के खिलाफ एक शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि मंत्री ने हैदराबाद में आईटी अधिकारियों से जबरदस्ती लैपटॉप, मोबाइल फोन और सबूत छीन लिए। इस शिकायत के आधार पर भी मामला दर्ज कर लिया गया है।