Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, गुरुवार को बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार


नई दिल्ली, । वैश्विक बाजार में बढ़त के अनुरूप बेंचमार्क सूचकांकों ने गुरुवार को बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 124.35 अंक बढ़कर 61,634.93  पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 38 अंक बढ़कर 18,305.25 पर आ गया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक से कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील और भारती एयरटेल शुरुआती कारोबार में पिछड़ गए। दूसरी तरफ, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस में आज मजबूती देखी गई।

jagran

दुनिया के बाजारों का हाल

सियोल, टोक्यो और हांगकांग के बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई लाल निशान पर बंद हुआ। वॉल स्ट्रीट बुधवार को नकारात्मक स्तर पर समाप्त हुआ। बुधवार को बीएसई बेंचमार्क 91.62 अंक या 0.15 प्रतिशत चढ़कर 61,510.58 पर बंद हुआ था। निफ्टी 23.05 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,267.25 पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 85.24 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 789.86 करोड़ रुपये के शेयर उतारे।

jagran

रुपया हुआ मजबूत

भारतीय रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की बढ़त के साथ 81.67 पर खुला। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 81.72 पर खुली, जो अपने पिछले बंद के मुकाबले 26 पैसे की बढ़त दर्ज कर रही थी।