- अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद डर और अराजकता का माहौल था, लेकिन अब उस भय के माहौल में भक्ति का एक अलग ही नजारा देखने को मिला। काबुल के असमाई मंदिर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें हिंदू अल्पसंख्यक लोग नवरात्री के त्यौहार पर भजन-कीर्तन गाते हुए नजर आ रहे हैं।
खबरों के अनुसार, असमाई मंदिर की मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष राम शरण सिंह ने बताया कि उन्होंने कीर्तन और जागरण के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन किया, जिसमें जरूरतमंदों को खाना खिलाया गया। इस कार्यक्रम में करीब 150 लोग जुटे थे,जिसमें अफगान में रहने वाले हिंदुओं के साथ सिख भी शामिल थे।




