- हैदराबाद के एक श्रद्धालु ने सोमवार को तिरुपति के पास तिरुमला पहाड़ी मंदिर में भगवान वैंकटेश्वर को 2 किलो सोने और 3 किलो चांदी से बनी तलवार भेंट की। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि कारोबारी श्रद्धालु ने भगवान को सूर्यकटारी अर्पित की है। इस तलवार की कीमत एक करोड़ रुपए है।
अधिकारी ने बताया कि तिरुमला-तिरुपति देवस्थानम के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए वेंकट धर्म रेड्डी ने यह तलवार हासिल की।