Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

तीन महीने में 100 रुपये बढ़े अंडों के दाम; पंजाब से जम्मू, श्रीनगर और बिहार तक आपूर्ति


जालंधर। तीन महीने के भीतर अंडों के दाम में 100 रुपये प्रति सैकड़ा का इजाफा हो चुका है। अक्टूबर में 421 रुपये प्रति सैकड़ा बिक रहे अंडे इन दिनों 527 प्रति सैकड़ा तक पहुंच चुके हैं। ऐसा सर्दी के सीजन के चलते नहीं बल्कि मांग तथा आपूर्ति के बीच आए असंतुलन के चलते हुआ है। जून की भीषण गर्मी के दिनों में भी अंडों के दाम 500 रुपये प्रति सैकड़ा का आंकड़ा पार गए कर गए थे। वहीं, फरवरी में सर्दी होने पर होने के बावजूद अंडों के रेट 398 प्रति सैकड़ा तक ही रहे थे। इसी तरह अक्टूबर में मौसम के परिवर्तन के बीच 421 प्रति सैकड़ा तक अंडों की बिक्री हुई।

दरअसल, इस वर्ष के अंडों के दामों पर नजर दौड़ाएं तो सबसे अधिक उतार-चढ़ाव हुए। जनवरी महीने में 409 प्रति सैकड़ा बिक रहे अंडों के दाम वर्ष के अंत तक 527 रुपये तक पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि इस बार मुर्गी पालन को लेकर घटे रुझान के चलते मांग तथा आमद में असंतुलन बना हुआ है। इसका असर दामों पर पड़ा है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में दामों में गिरावट हो सकती है। जिले में रोजाना पांच लाख अंडों की बिक्री होती है। इसमें जम्मू से लेकर हिमाचल तक होने वाली सप्लाई भी शामिल है।