Latest News नयी दिल्ली

सेक्स सीडी कांड में घिरे जल संसाधन मंत्री Ramesh Jarkiholi, दिया अपने पद से इस्तीफा


बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) की राजनीति में एक सेक्‍स स्‍कैंडल सीडी (Sex Scandal CD) ने बवाल मचा दिया है और इस मामले में कथित तौर पर राज्य के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली (Ramesh Jarkiholi) पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली (Dinesh Kallahalli) ने सीडी जारी करते हुए आरोप लगाया कि मंत्री ने नौकरी दिलाने के नाम पर महिला के साथ यौन शोषण किया.

पीड़िता के लिए सुरक्षा की मांग

दिनेश कल्लहल्ली (Dinesh Kallahalli) ने इस बारे में बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई है और पीड़िता के लिए सुरक्षा की मांग की. शिकायतकर्ता दिनेश कल्लहल्ली (Ramesh Jarkiholi) ने कहा, ‘मैंने कर्नाटक के मंत्री रमेश जारकीहोली से जुड़े एक सेक्स स्कैंडल की जांच की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.’

‘कानून के अनुसार की जा रही है जांच’

कर्नाटक के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavraj Bommai) ने कहा, ‘कानून के अनुसार जांच की जा रही है. सच सामने आने के बाद हमारी पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला करेगी.’ वहीं उपमुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण (CN Ashwath Narayan) ने कहा, ‘हमने ऐसे वीडियो के पीछे छल-कपट, प्रतिशोध, हनीट्रैप, ब्लैकमेल जैसे मामले देखे हैं. जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी. उसके बाद कार्रवाई होगी.’

रमेश जारकीहोली ने अपने पद से दिया इस्तीफा

मामले में विवाद बढ़ने के बाद मंत्री रमेश जारकीहोली (Ramesh Jarkiholi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बुधवार को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) को सौंप दिया. इसके बाद रमेश जारकीहोली ने कहा, ‘आरोप सच्चाई से बहुत दूर हैं. मेरा मानना है कि मैं निर्दोष हूं, लेकिन मैं नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं.’