Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

तुर्की पहुंच पाकिस्तानी पीएम को आई भारत की याद


इस्लामाबाद, । तुर्की पहुंचने के बाद पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत का जिक्र किया है। उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध को बढ़ाने पर जोर दिया। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को तीन दिवसीय यात्रा पर तुर्की पहुंचे हैं। इस दौरान तुर्की की समाचार एजेंसी से बातचीत में व्यापार को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद क्षेत्रीय स्तर पर अपनी भू-अर्थशास्त्र रणनीति के लिए साझेदारी बनाना चाहता है, जिसमें स्पष्ट रूप से नई दिल्ली शामिल है। शरीफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान परस्पर बातचीत से बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।