Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

तुर्की में बस पलटने से हुई बड़ी दुर्घटना, 14 लोगों ने गंवाई अपनी जान


दुनिया के किसी न किसी कोने में कोई न कोई हादसा आए दिन होता ही रहता है, लेकिन उस हादसे में जब लोगों की जिंदगी तबाह हो जाती है, तो वो पल काफी भयावह होता है। ऐसा ही हुआ कुछ पश्चिमी तुर्की में एक राजमार्ग पर रविवार को यात्री बस के पलट जाने से उसमें सवार 14 लोगों की मौत हो गई।
बलीकेसिर प्रांत के गवर्नर कार्यालय ने बताया कि दुर्घटना में 18 लोग जख्मी भी हुए हैं जिनका पांच अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसने बताया कि हादसा स्थानीय समयनुसार सुबह चार बजकर 40 मिनट पर हुआ। कार्यालय ने बताया कि आपात सेवा के कर्मी मौके पर पहुंचे, जहां 11 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा। घटना की और जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं हो सकी है। वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार जारी है, पुरे विश्व में संक्रमितों के मामले बढ़कर 20.2 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 42.8 लाख से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। अभी तक 4.37 अरब से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।