Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

तूफान ‘टाउते’ से तबाही में प्रभावित लोगों की मदद करें BJP कार्यकर्ता: जेपी नड्डा


नई दिल्ली. बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने टाउते तूफान (Tauktae cyclone) से आ रही तबाही को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे तूफान से प्रभावित प्रदेशों में राहत और बचाव कार्य में हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि तूफान से प्रभावित प्रदेशों में पार्टी कार्यकर्ता प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को राहत देने का कार्य करें. जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि हमें इस वक्त एक ज़िम्मेदार राजनीतिक दल होने का उत्तरदायित्व निभाना है. जिन प्रदेशों में बीजेपी की सरकार से वहां प्रशासन के साथ मिलकर और जहां सरकार नहीं है वहां स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सकारात्मक तरीके से अपना काम करना है. इन प्रदेशों में तूफान टाउते का है असर

टाउते तूफान का असर गोआ, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, दमन और दीव के साथ-साथ गुजरात में भी देखा जा रहा है. इन जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ता राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं. इसके लिए बीजेपी अध्यक्ष ने पार्टी विधायकों और सांसदों से पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद कायम करने की सलाह दी है ताकि जिला और ब्लॉक स्तर पर लोगों को मदद पहुंचाई जा सके. जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से खास ध्यान मछुआरों पर देने के लिए कहा है, क्योंकि वे तूफान की चपेट में सीधा आ रहे हैं. उन तक राहत सामग्री और दवाएं पहुंचाने के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए गए हैं.